नाभि में लगाए यह चीज़े और पाए दमकती त्वचा
तेल जो कि बहुत फायदेमंद होता है और जो कि एक प्राकृतिक स्रोत भी माना जाता है। लोग खाने में तो इन तेलों का इस्तेमाल करते ही है साथ ही सौन्दर्य निखारे और बहुत सी शारीरिक समस्याओं को मिटाने के लिए भी इन तेलों का इस्तेमाल लाभदायक माना जाता है।
जी हां तेलों के इस्तेमाल से आप चेहरे की रंगत भी निखार सकते है। काफी बार आप पार्लर के चक्कर लगाती है अपने सौंदर्य को और निखारने और रंगत को अच्छा करने के लिए। तो आज हम आपको बता देते है तेलों का वह उपयोग जिनको अपनाकर आप पा सकती चमकती हुई रंगत। नाभि में लगाए यह चीज़े –
यह है वह तेल और उनके ब्यूटी सीक्रेट्स:
नीम का तेल – मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले नाभि में नीम का तेल लगाएं। चेहरे पर यदि व्हाइट स्पॉट्स मौजूद हैं तो नाभि पर नीम का तेल लगाना असरदायक होता है।
बादाम का तेल – यदि आप रोज रात बादाम का तेल नाभि में लगाटी है तो इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है।
नींबू का तेल – अगर आप नींबू का तेल नाभि में लगाती है तो चेहरे पर पिंग्मेंटेशन की समस्या में निजात मिलता है।
नारियल तेल या ऑलिव ऑयल – रुखी और बेजान त्वचा की परेशानी से निपटने के लिए नहाने से पहले नारियल तेल या ऑलिव ऑयल नाभि में लगाएं।
देसी घी – मुलायम त्वचा पाने के लिए नाभि पर देसी घी का इस्तेमाल करें।
सरसों का तेल – फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए सरसों का तेल नाभि में लगाना लाभदायक होगा।
जैतून का तेल – नाभि पर नारियल और जैतून का तेल हर रोज लगाने से प्रजनन शक्ति बढ़ती है।