वाराणसी में हुआ क्षत्रिय धर्म संसद का आगाज
वाराणसी। वाराणसी के हरहुआ स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में क्षत्रिय धर्म संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे पूरे देश भर से कुल 25 सौ लोगो ने भाग लिया। जिसमें क्षत्रिय धर्म संसद के अध्यक्ष जयन्द्र सिंह जडेजा के नृत्तव में गुजरात से 12 सौ क्षत्रीय एवं क्षत्राणियां ने वाराणसी पहुंचकर धर्म संसद के कार्यक्रम में भाग लिया।
इस क्षत्रिय धर्म संसद में अतुलानंद क्षत्रिय परिषद सचिव राहुल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतो के 2500 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है। राहुल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षत्रिय शक्ति को एकत्र एवं मजबूत करके समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य करना है। नागरिकता कानून पर बोलते हुए राहुल सिंह ने बताया कि कानून को लेकर जो हिंसा और अफवाह फैलाई जा रही उसके बारे में लोगों जागरूक करने का काम किया जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।