‘कस्तूरबा’ और ‘कमला’ कराएंगी Kumbh Snan, बस इतना देना होगा किराया
वाराणसी: Kumbh Snan के लिए श्रद्धालु अब जलमार्ग से भी पहुंच सकेंगे। दो जलपोत सीएल कस्तूरबा और एसएल कमला इसके लिए काशी से प्रयागराज के बीच चलाए जाएंगे। यह सुविधा 15 जनवरी से 15 मार्च के बीच जहाजरानी मंत्रालय के निर्देश पर देने का निर्णय लिया गया है।
Kumbh Snan में जलपोतों से होगी श्रद्धालुओ को सुविधा
हम आपको बता दे कि इसके लिए आईडब्ल्यूएआई (अंतर्देशीय जलमार्ग विकास प्राधिकरण) ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। वहीं अस्थाई जेट्टी प्रयागराज से वाराणसी के बीच चटनाग, सिरसा, सीतामढ़ी, विंध्याचल और चुनार में लगाई जा रही हैं। जहां से जलपोतों पर श्रद्धालु चढ़ने सहित उतर भी सकेंगे। इन सबके अलावा फ्लोटिंग टर्मिनल प्रयागराज में किलाघाट सहित सरस्वती घाट, नैनी ब्रिज और सुजवान घाट पर भी बनाए जा रहे हैं।
20 से 100 रुपये है फ्लोटिंग टर्मिनलों के बीच का किराया
वहीं इनलैंड वाटरवेज अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, अन्य जलपोतों को भी आवश्यकता होने पर सुविधा प्रदान की जाएगी। 20 से 100 रुपये फ्लोटिंग टर्मिनलों के बीच का किराया होगा। प्रयागराज और वाराणसी के बीच कम से कम एक मीटर गहराई बनाए रखने के लिए गंगा में कार्य प्रारम्भ हो गया है, जिससे की जलपोतों का संचालन सरलता से किया जा सके।
Kumbh Snan के लिए निजी कंपनियों ने जाहिर की संचालन इच्छा
वहीं दूसरी तरफ इलाहाबाद से काशी के बीच कई निजी कंपनियों ने भी जहाज संचालन की इच्छा जाहिर की है। वहीं आईडब्ल्यूएआई के अध्यक्ष प्रवीर पांडेय ने कहा कि गंगा में जलपोत संचालन की चार फ्लोटिंग टर्मिनल और पांच अस्थाई जेट्टी सुरक्षित और सुविधाजनक सफर के लिए तैयार की जा रही हैं। फिर एक मीटर गहराई काशी से प्रयागराज के बीच मेंटेन रहेगी, जिससे जहाजों का संचालन सरलता से हो सकेगा।