कमिश्नर ने कहा लहरतारा फ्लाईओवर के सर्विस रोड जल्द बनाकर कराएं जाए चालू
वाराणसी: बुधवार को आयुक्त सभागार में जाम की स्थिति के समाधान सहित ट्रैफिक जाम के कारणों एवं निराकरण पर बैठक संपन्न हुई। सेतु निगम को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने चौका घाट-लहरतारा फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड जल्दी से जल्दी बनाकर चालू कराने के लिए निर्देशित किया।
दिवाली से पूर्व सर्विस रोड हो चालू
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा की किसी भी स्थिति में दिवाली से पूर्व सर्विस रोड चालू हो जानी चाहिए। वहीं कमिश्नर द्वारा इस बात की गोदौलिया से मैदागिन के बीच वन-वे या नो वेहिकल जोन के ट्रायल हेतु भी अनुमति दी गई। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग सड़क की साइड में गाड़ी पार्क करते है उनके साथ सख्ती से पेश आया जाए एवं कहा कि थानों में गाड़ी सीज कर बंद करने सहित जुर्माना भी लगाया जाए। सड़क पर गाड़ी न खड़ी करने के लिए बाइक पर फैंटम दस्तों के द्वारा अनाउन्समेंट कराया जाए।
जानकारी सहित लगाए जाए साइनेज बोर्ड
शहर मे ट्रकों और बड़ी गाड़ियों का प्रवेश रोकने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए विस्तृत जानकारी के साथ साइनेज बोर्ड रिंग रोड पर लगाये जाये। सिर्फ नहीं पार्किंग व्यवस्था हेतु शहर में संभावनाएं तलाशी गई इन सबके साथ ही भूमिगत पार्किंग शहर के बड़े प्रतिष्ठानों मे मौजूद है इसका भी प्रयोग सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त हुए शामिल
हम आपको बताते चले कि बैठक में सम्मलित रहे नगर आयुक्त नितिन बंसल सहित अपर पुलिस महानिदेशक पीबी रामा शास्त्री एवं उपाध्यक्ष वीडीए राजेश कुमार, सेतु निगम, लोक निर्माण व अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित हुए।