मुलायम सिंह यादव से मिले लालू प्रसाद यादव, बोले देश को समाजवाद की है जरूरत
सोमवार को दो दिग्गज समाजवादी नेताओं की ख़ास मुलाकात हुई।
आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की भेंट हुई।
दोनों पुराने नेताओं की मुलाकात से सियासी गलियारें में चर्चा तेज हो गई है।
सोशल मीडिया पर लालू और मुलायम के मुलाकात की तस्वीरें साझा की जा रही हैं।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
मुलायम सिंह यादव से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें खुद लालू प्रसाद यादव ने ही ट्विटर पर शेयर की।
लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।”
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव की तबियत इन दिनों खराब चल रही है।
लालू प्रसाद यादव की भी तबियत पिछले दिनों ख़राब ही थी।
हालाँकि फिलहाल वो ठीक।
चारा घोटाले के मामले में जेल से छूटने के बाद लालू की यह मुलायम के साथ पहली मुलाकात है।
राजनीतिक टिप्पणीकारों का कहना है कि ये नेता एक बार फिर राजनीति में कुछ खिचड़ी पकाने की सोच रहे हैं और नरेंद्र मोदी के खिलाफ बन रही विपक्षी एकता पर चर्चा कर रहे हैं।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।