कैब ड्राइवर पर थप्पड़ बरसाने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

कैब ड्राइवर पर थप्पड़ बरसाने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होरहा है जिसमें एक महिला एक कैब डाइवर को थप्पड़ मार रही है।

इस वीडियो में महिला ने कैब ड्राइवर को एक-दो नहीं बल्कि 20 से ज्यादा ही थप्पड़ मारे।

बता दें कि वीडियो में वायरल हो रहा मामला 30 जुलाई को लखनऊ में घटित हुआ।

जहां थप्पड़ मारने वाली महिला का आरोप है की कैब ड्राइवर ने उस पर कैब चढ़ाने का प्रयास किया है।

मगर इस वीडियो के साथ एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमे महिला ही चलती ट्रैफिक में सड़क पार कर रही थी।

वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में गलती महिला की ही है जिसमें कैब ड्राइवर ने वक्त पर गाड़ी रोक कर महिला की जान बचा ली।

मगर इस सब के बावजूद महिला वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सामने कैब ड्राइवर पर थप्पड़ो की बरसात करती रही और पुलिस ने हस्तछेप करना भी जरुरी नहीं समझा।

इसके बावजूद कैब ड्राइवर ने महिला के साथ कोई भी अभद्रता नहीं की।

मगर पुलिस बाद में उलटे इस कैब ड्राइवर को ही थाने ले गई और शांति भंग करने के आरोप में इसका चालान कर दिया और महिला को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दी।

मगर जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी इस कैब ड्राइवर के समर्थन में आवाज उठाने लगे।

सवाल यह उठने लगा कि अगर इस महिला के जगह कोई पुरुष होता तो भी क्या पुलिस सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देती, साथ ही महिला के गिरफ्तारी की भी मांग उठने लगी।

इसी दौरान ट्विटर पर एक #Arrest Lucknow Girl ट्रेंड करने लगा जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

वहीं एक न्यूज़ चैनल से हुई वार्ता के दौरान में 35 वर्ष के कैब ड्राइवर शादत अली ने कहा कि महिला के खिलाफ FIR तो ठीक है, लेकिन उसके आत्म सम्मान को जो चोट पहुंची है उसका क्या होगा?


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava