ओलंपिक 2018 में एलजीबीटी एथलीट ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

ओलंपिक 2018 में एलजीबीटी एथलीट ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

उत्तर कोरिया: प्योंगयांग विंटर ओलंपिक 2018 में एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर) टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, इसी प्रकार एरिक रेडफोर्ड (कनाडा) ने विंटर ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा दिया है।

एरिक रेडफोर्ड एलजीबीटी कम्यूनिटी से आने वाले वह पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बन गए है। एरिक रेडफोर्ड ने सोमवार को एक स्केटिंग कॉम्पीटिशन में प्रतिभाग लेते हुए ये कारनामा कर दिखाया आपको बता दे कि रेडफोर्ड अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर वर्ष २०१४ के ओलंपिक में सामने आये थे, जिसमें इन्होने रजत पदक प्राप्त किया था।

सोशल मीडिया पर किया ख़ुशी का इज़हार

ओलंपिक २०१८ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद रेडफोर्ड ने अपनी जीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “ओलंपिक में गोल्ड जीतकर मैं बहुत खुश हूं, हमने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं“।

हम आपको एक बार फिर ये बताना चाहते हैं कि रेडफोर्ड ने फ्रीस्टाइल स्केटिंग में स्वर्ण पदक पर अधिकार जमाया है। इस मैच में रेडफोर्ड के प्रतिद्वन्दी मेरिका के एडम रिप्पन थे जिन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पडा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.