निजामुद्दीन के मरकज में शामिल विदेशी जमातियों के भारत आने पर आजीवन प्रतिबंध 

निजामुद्दीन के मरकज में शामिल विदेशी जमातियों के भारत आने पर आजीवन प्रतिबंध 

निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज की जमात में शामिल हुए सभी जमातियों के भारत आने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस की सिफारिश के बाद गृह मंत्रालय ने ये कार्यवाई की है।

जबकि इस मामले में मौलाना साद के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की जा सकती है। मौजूदा जानकारी के अनुसार मौलाना साद अभी जामिया नगर में अपने परिवार के साथ है। 

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि मरकज में शामिल सभी विदेशी जमातियों के भारत आने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके अलावा अपराध शाखा के भी वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तब्लीगी जमात में शामिल 960 में से 723 विदेशी जमातियों ने अपने पासपोर्ट जमा किये है जबकि बाकियों ने अभी अपने पासपोर्ट जमा ही किये है। 

फ़िलहाल ये सभी जमाती दिल्ली में बनाये गए 9 अलग अलग क्वारंटीन सेंटर में रखे गए है। इन सभी के खिलाफ 14 विदेशी एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है।

सभी पर वीजा उल्लंघन के तहत कार्यवाई हो रही है। इन जमातियों के खिलाफ अगली कार्यवाई कोर्ट के आदेश के बाद की जाएगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles