भूखे पेट को मिला निवाला
जौनपुर। आज लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा भुख से निवृत कार्यक्रम के अंतर्गत डायट स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल कोतवाली जौनपुर में दिव्यांग बच्चों के संग भोजन कराने का कार्यक्रम रखा गया जिसमे लगभग 90 बच्चों को पुरी सब्जी मिठाई हलवा टाफी बिस्कुट आदि खिलाया गया।
इस कार्यक्रम की संयोजक सुधा मौर्य एवं सुघाकर मौर्या रहे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि लायंस क्लब के द्वारा भुख से निवृत कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे स्थानों पर भोजन निरंतर कराती रहेगी।
इसी क्रम में मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन जागेश्वर केसरवानी, आई पी पी लायन गणेश, साहु संजीव, जागेश्वर केसरवानी, अशोक गुप्ता, अरूणा गुप्ता, रीता केसरवानी, अरविंद बैंकर, ऋषि साहु, गणेश गुप्ता, मोहम्मद तैफिक, शिवकुमार गुप्ता, सुनील जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, खुशबु गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, क्लब कोषाध्यक्ष घीरज गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे अन्त में क्लब सचिव ला देवेश गुप्ता जी सभी का आभार व्यक्त किया।
8OplPh5LNi0
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”