लॉक डाउन की स्थिति में नगर निगम ने संभाली कमान
वाराणसी। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से प्रभावित शहर के गरीबों के लिए नगर निगम के तरफ से मूलभूत सुविधाओं के अलावा आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति के लिए कोशिश की जा रही है।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि दाल, चावल और आटा जैसे इत्यादि सामग्रियों के लिए नगर निगम की तरफ से सभी अधिकारियों से मीटिंग करने के बाद 20 गाड़ियों का संचालन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इन गाड़ियों के जरिये 10 मंडी में तथा 10 छोटे फल विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों के लिए सुविधा प्रदान करना है, जो तय किए गए मूल्य पर ही सामानों का वितरण करेंगे।
उन्होंने बताया की किरायेदारों के लिए सर्वे कराकर उन सभी को राशन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है तथा प्रशासन द्वारा बनाए कंट्रोल रूम व मीडिया के द्वारा सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। नगर निगम की सभी वितरण गाड़ियों पर उचित मूल्य के विवरण दिए गए हैं इससे अधिक मूल्य पर विक्रय करने या बेचने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।