लोगों को समझाने के लिए अब बच्चों ने खींची लक्ष्मण रेखा
वाराणसी। कोविड-19 से जंग में पूरी दुनिया कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयास युद्ध स्तर पर प्रभावी है।
मगर कुछ लोग अभी ऐसे है जो लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे है और खुद के साथ साथ दूसरों की जान को खतरे में डालने का काम कर रहे है।
इसी को देखते हुए अब बच्चियों ने चित्रकारी के जरिये लोगों को समझाने का प्रयास किया है। वाराणसी के सिगरा स्थित अशोक विहार कॉलोनी में बच्चियों ने कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर प्रवेश मार्ग पर लक्ष्मण रेखा खींचते हुए स्टे होम- स्टे सेफ का स्लोगन लिखा।
बच्चियों ने चित्रकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है और इंसान को मास्क पहने हुए का चित्र बनाया। बच्चियों का कहना है कि 8 मार्च को WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।
तभी से इस वायरस के मामले पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहे है। इसलिए आज हम लोगों ने चित्रकारी के माध्यम से लोगों को घरों रहने के लिए प्रेरित कर रहे है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।