24वी उ0प्र0 पुलिस वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता में लखनऊ ने मारी बाज़ी
बुधवार को 24वी उ0प्र0 पुलिस वार्षिक कुश्ती, भारोत्तोलन, बाक्सिंग एव कबड्डी प्रतियोगिता-2018 का प्रारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में उ0प्र0 पुलिस की 12 जोन की टीमें, जिसमें पीएसी पूर्वी, पश्चिमी, मध्य, रेडियो, आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, मेरठ, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, एव वाराणसी जोन के लगभग 300 पुरूष एवं लगभग 150 महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विजय सिंह मीना आयोजन सचिव/पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जाने के महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया।
लखनऊ जोन ने जीती अधिकतर मुकाबले
सम्पन्न हुए प्रतियोगिता का परिणाम में महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 50 किग्रा0 वर्ग में इन्दू चैधरी -लखनऊ जोन प्रथम स्थान, 53 किग्रा0 वर्ग में ज्योति धारीवाल -लखनऊ जोन प्रथम स्थान, 55 किग्रा0 वर्ग में कविता -लखनऊ जोन प्रथम स्थान, 57 किग्रा0 वर्ग में सीमा -लखनऊ जोन प्रथम स्थान, 59 किग्रा0 वर्ग में साक्षी -लखनऊ जोन प्रथम स्थान, 62 किग्रा0 वर्ग में रजनी सिंह -इलाहाबाद जोन प्रथम स्थान, 65 किग्रा0 वर्ग में संजू तोमर -लखनऊ जोन प्रथम स्थान, 68 किग्रा0 वर्ग में पूनम तोमर -मेरठ जोन प्रथम स्थान, 72 किग्रा0 वर्ग में शैली ढाका -लखनऊ जोन प्रथम स्थान, 76 किग्रा0 वर्ग में निधि सिंह -वाराणसी जोन प्रथम स्थान तो वही भारोत्तलन महिला वर्ग में 48 किग्रा0 वर्ग में नूतन सिंह -बरेली जोन प्रथम स्थान, 53 किग्रा0 वर्ग 1-कोमल चैधरी -बरेली जोन प्रथम स्थान रही।
संचालन सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी क्षेत्राधिकारी चेतगंज द्वारा किया गया
प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर सुरेश राव आनन्द कुलकर्णी सह आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी, अमित कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वाराणसी, सुरेश चन्द्र रावत पुलिस अधीक्षक यातायात, वाराणसी, ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद पुलिस अधीक्षक अपराध वाराणसी, अर्जुन सिंह क्षेत्राधिकारी लाईन/यातायात, वाराणसी त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, के0एन0 पाण्डेय प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय सहित जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के आयोजन का संचालन सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी क्षेत्राधिकारी चेतगंज द्वारा किया गया।