मदन मोहन यादव ने संभाली श्रीकृष्ण जन्मभूमि की कमान, जाने क्या है श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद 

मदन मोहन यादव ने संभाली श्रीकृष्ण जन्मभूमि की कमान, जाने क्या है श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद 

“अस्थान श्री बालकृष्ण ‘केशवदेव’ विराजमान” से वादी तथा अधिवक्ता रूप में जुड़ने वाले मदन मोहन यादव जी ने आज मीडिया के साथ एक प्रेस वार्ता की। यह प्रेस वार्ता श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद के सम्बन्ध में की गयी। प्रेस वार्ता के दौरान मदन मोहन जी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आंदोलन और विवाद से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या आन्दोलन में पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता रूप में सेवा देने और काशी विश्वनाथ जी- वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित कथित ज्ञानवापी मस्जिद के विरूद्ध कई मुकदमों में वर्षों से अधिवक्ता के रूप में सेवा देने के बाद श्रीराम जन्मभूमि विवाद से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि “आज सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय हरिशंकर जैन जी तथा मित्र- जीतेन्द्र सिंह बिसेन जी के माध्यम से एक और सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
साथ ही उन्होंने बताया कि “इस वाद के माध्यम से प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव द्वारा लाया गया ‘पूजा स्थल उपबंध विधेयक-1991’ को भी चुनौती दी गई है। बता दें कि उक्त विधेयक संविधान के अनुच्छेद 25 द्वारा हिन्दुओं को प्रदत्त पूजन, स्तवन, दर्शन के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा विध्वंस किए गए आराध्य स्थल अयोध्या, मथुरा और काशी सदियों से हुए अन्याय सह रहा है, इसको न्याय दिलाने के लिए हम कार्य कर रहे हैं।

क्या है श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद ?

बता दें कि सन्-1815 13.37  एकड़ क्षेत्रफल वाली इस जमीन की नीलामी के बाद इस भूमि को काशी के सेठ पत्नीमल जी ने रूपया-1140/ अदा कर खरीद लिया था। ईदगाह की जमीन को भी इसी भूमि का हिस्सा माना जाता है, ईदगाह का चौकीदार अहमदशाह के द्वारा इस जमीन के पश्चिमी हिस्से पर एक सड़क निर्माण करवाया जा रहा था जिसको न्यायालय के आदेश पर काम बंद करवा दिया गया था। सन्-1920 में भी मुकदमे के दौरान यह स्पष्ट हो जाता है कि ईदगाह की जमीन काशी के सेठ की है। 1928 में ईदगाह का मरम्मत भी रुकवा दिया जाता है। सन्-1944 में यह 13.37 एकड़ जमीन बिरला जी को बिरला जी महामना मालवीय जी के कहने पर खरीदकर कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप दिए। जिसके बाद से मालिकाना हक श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास का है। तत्काल में इस भूमि से ईदगाह हटाने की मांग की जा रही है। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles