कई राज्यों में वैक्सीन की हो रही कमी, महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से डर जैसा माहौल उतपन्न कर दिया है।
ऐसे में देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी अब राज्यों के लिए मुसीबत का सबब बन गयी है।
वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने भारत सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है कि भारत सरकार महाराष्ट्र को कम वैक्सीन दे रही है, जिससे बीजेपी शासित राज्यों को ज्यादा फ़ायदा मिल रहा है।
साथ ही महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि इसके बावजूद महाराष्ट्र अभी भी टीकाकरण में सबसे ऊपर है, वहां 90 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है।
मगर ध्यान देने वाली बात तो यह है कि जो 2 राज्य महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश वैक्सीन के भेदभाव की बात कर रहे है, उन्होंने वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी भी की है।
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के सामने आने से स्थिति काफी गंभीर हो गई है।
वहीं देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक नया मूल मन्त्र T3 दिया।
T3 मतलब है TEST, TRACK और TREAT।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।