महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ तिरंगा यात्रा
वाराणसी। जिस प्रकार से देश में महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है उसके खिलाफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निकाली गई तिरंगा यात्रा। इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस तरीके से महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार पूरे देश में हो रहा है उसे कहीं ना कहीं महिलाएं क्षुब्ध हैं और यह वर्तमान सरकार से गुहार लगा रही हैं कि कड़ी से कड़ी कानून व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सके।
पहले हैदराबाद उसके बाद उन्नाव में जिस तरीके से बलात्कार के बाद महिलाओं को जला दिया गया उससे यह साफ जाहिर होता है कि महिलाओं को लेकर कितनी घटिया मानसिकता आज समाज की हो गई है कहीं ना कहीं कुछ ऐसे अराजक तत्व इसी समाज में व्याप्त हैं जो महिलाओं को केवल इस्तेमाल करने की सामग्री समझते हैं।
समाजसेविका सीमा चौधरी ने कहा कि कहीं ना कहीं यह सोच बदलनी है और समाज से ऐसे लोगों को बाहर निकालना होगा तभी जाकर समाज कोई अच्छी दिशा दिखाई जा सकती है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”