अब मंदिरों में भी भोग के रूप में चढ़ने लगा है मास्क
वाराणसी। धर्म और आस्था की नगरी काशी इन दिनों कोविड-19 के खतरे से जूझ रही है। ऐसे में काशी के ज्यादातर देवालय और धार्मिक स्थल बंद है। कुछ मंदिरों में ही दर्शन पूजन की छूट दी गई है।
काशी के मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए अब आपको मास्क लगाना और सैनिटाइज होकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश मिलेगा।
ऐसे में कोरोना के खतरनाक स्तर को देखते हुए वाराणसी के मिसिर पोखरा स्थित महादेव के प्राचीन मंदिर में सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खास व्यवस्था की गई है।
यहां मंदिर में प्रसाद के तौर पर अब मास्क का वितरण किया जा रहा है।
यही नहीं अब चढ़ावे में भी मास्क चढ़ाने का नियम लगाया गया है ताकि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उन्हें प्रसाद स्वरुप मास्क मिल जाए।
बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को यह हिदायत दी जा रही है कि बिना मास्क के घर से ना निकले और जो भी लोग बिना मास्क के मिल रहे हैं उन्हें प्रसाद स्वरूप मास्क का वितरण किया जा रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी में कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है सिर्फ अकेले वाराणसी में ही मरीजों की संख्या का आंकड़ा एक हजार को पार कर चुका है।
ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से मास्क लगाने के लिए या अनोखी पहल की गई है, जबकि वाराणसी का जिला प्रशासन मास्क को लेकर पहले से ही गंभीर है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।