शहर में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन और स्वच्छता कार्यक्रम की हुयी शुरुवात 

शहर में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन और स्वच्छता कार्यक्रम की हुयी शुरुवात 

वाराणसी। शहर में कोरोनावायरस के खतरनाक प्रकोप को देखते हुए वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन और स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम को एमएलसी एके शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया।

शहर भर में सेनेटाइजेशन को लेकर अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियां, 2 बुलेट मोटरसाइकिल पर फागिंग मशीन, जल संस्थान के छह जेट्टिंग मशीन, नगर निगम की 5 वॉटर स्प्रिंकलर के साथ से बड़ी फागिंग मशीन जनपद के नगरी क्षेत्र में 2 दिन सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन करेंगे।

इस संबंध में नगर आयुक्त गौरव राठी ने बताया कि महामारी के प्रकोप को देखते हुए बृहद सैनिटाइजेशन वह स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।

नगरी सीमा में सघन आबादी होने के कारण कोरोनावायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष रुप से चयनित किए गए जगहों, जहां पर संक्रमण काफी अधिक रूप में फैला हुआ है तथा मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, वहां सैनिटाइजेशन व स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस प्रकार से स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया गया है।

स्वच्छता में लगे सभी सफाई कर्मी प्रत्येक दिवस दो पाली में अपने निर्धारित क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ गलियों में तालाबों आदि में ब्लीचिंग का छिड़काव एवं एंटी लारवा स्प्रे का भी उपयोग करेंगे।

इसके साथ ही रोस्टर बनाकर नगरी सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मच्छर रोधी फॉगिंग भी सघनता से चलाया जाएगा।

इसके लिए समस्त नगर निगम सफाई कर्मी, कर्मचारी और अधिकारी स्वयं भी संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाले एमएलसी एके शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान के विषय में आवश्यक जानकारी के साथ ही कोरोना के संबंध में जनता से अपील की गई।

उन्होंने कहा कि नगरवासी घरों के पास पानी इकट्ठा होने वाले संसाधन या कबाड़ इत्यादि इकट्ठा ना होने दें।

समस्या आने पर को भी कंट्रोल रूम एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी कार्य पर ही बाहर निकले अन्यथा अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava

Related articles