संविधान नहीं रहेगा तो देश नहीं रहेगा – राम रेणु चंदन
वाराणसी। देश में CAA के खिलाफ प्रदर्शन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन प्रदर्शनों ने जहां महीनों से दिल्ली के शाहीन बाग सड़क को जाम कर रखा है वहीं दूसरी ओर CAA को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी प्रदर्शनों का दौर नहीं थम रहा है।
अब CAA के विरोध में मौलिक अधिकार पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। मौलिक अधिकार पार्टी की ओर से आज CAA और NRC के संबंध में भारत बंद का आह्वान किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने की बात कही गयी। राम रेणु ने EVM मशीन पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की।
मौलिक अधिकार पार्टी के महासचिव राम रेणु चंदन ने कहा कि सरकार जब तक अपने कदम पीछे नहीं हटाती तब तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के लोगों के अधिकारों का हनन करना चाहती है और इसी हनन को रोकने के लिए आज सभी यहां एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान के कारण लोगों के चेहरों पर मुस्कान है और अगर संविधान नहीं रहेगा तो देश नहीं रहेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।