शनिवार को पृथ्वी के पास से गुजरेगा उल्का पिंड, 570 मीटर लंबे उल्का पिंड की रफ़्तार 5 .2 किमी/ से.
बीते 21 मई को उल्का पिंड के धरती से टकराने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया था। कोरोना के खतरे के बीच यह खबर लोगों के लिए डराने वाली थी। आपको बता दें कि एक दूसरा उल्का पिंड इस शनिवार यानि 6 जून को पृथ्वी की कक्षा में दाखिल होने जा रहा है।
लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है यह उल्का पिंड पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा। नासा के वैज्ञानिक लगातार इस पर नजर बनाये हुए है। दरअसल गुरुत्वाकर्षण के कारण कई बार उल्का पिंड पृथ्वी की कक्षा में दाखिल हो जाते है।
नासा ने इस उल्का पिंड का नाम रॉक-163348 (2002 एनएन 4) रखा है। उनका कहना है कि यह उल्का पिंड 6 जून को पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा और रविवार यानि 7 जून को सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा।
इस उल्का पिंड की लम्बाई 820 फिट से लेकर 1870 फिट के बीच हो सकती है। जोकि एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी काफी बड़ा है। एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की लम्बाई 443 मीटर यानि 1453 फिट है। यह उल्का पिंड 5.2 किमी/से. यानि 11 हजार 200 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।