राखी स्पेशल : पीएम को भेजी मिट्टी की राखी
वाराणसी। रक्षाबंधन पर वाराणसी में चीनी राखियों के इस्तेमाल को रोकने के लिए महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का फैसला किया है और इस अभियान के तहत इस बार वाराणसी में परंपरागत तरीकों को अपनाया है।
वाराणसी में इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष प्रकार की राखी तैयार की गई है जिसपर महिलाओं ने दिन रात काम किया। महिलाओं ने इस बार मिट्टी से राखी तैयार की है।
इन महिलाओं का सपना है कि यह मिट्टी से बनाई गई राखी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बांध सकें इसलिए इन महिलाओं ने चौका घाट स्थित डूडा कार्यालय में इन राखियों को भेजा है ताकि राखियां पीएम मोदी तक पहुंच जाएं।
वैसे तो बाजारों में चाइनीज राखियों की भरमार है मगर पीएम के आत्मनिर्भर बनने के नारे को साकार करती हुई महिलाएं भारत की परंपरागत चीजों से बनी हुई राखियों को बाजारों में उतार रही हैं और चीनी राखियों को टक्कर दे रही है।
इन महिलाओं का कहना है की चाइना को इस बार बड़ा झटका देना है और सिर्फ सीमा पर लगे जवानों के द्वारा ही नहीं बल्कि व्यवसायिक स्तर पर भी चीन को मात देने की आवश्यकता है
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।