भारत-चीन सीमा पर हर्षिल में ITBP के जवानों संग पीएम मोदी ने मनाई दिवाली
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी दिवाली दिल्ली से बाहर जवानों के साथ मनाई। मोदी ने भारत-चीन सीमा के पास उत्तराखंड के हर्षिल में सेना और आईटीबीपी के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और साथ ही मिठाईयां खिलाई, फोटो खिंचवाई और कुछ देर तक बातें की। उन्हें अपने देश के जाबांज जवानों के साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है। इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की।
हर साल मनाते है जवानों संग दिवाली
मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही हर साल जवानों संग दिवाली मनाते हैं। साल 2014 में उन्होंने सियाचिन में दीवाली मनाई थी। 2015 में दीवाली पर वह पंजाब सीमा पर गए थे। इसके अगले साल प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश गए थे जहां उन्होंने एक चौकी पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों के साथ वक्त बिताया था। मोदी ने पिछले साल प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी चौथी दीवाली जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ मनाई थी।
इज़राइल के प्रधानमंत्री ने मोदी को दी दिवाली की शुभ कामनाये
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दिवाली की शुभकामनाओं के जवाब में कहा था हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं। इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा। उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है। पीएम मोदी हर साल दिवाली दिल्ली से बाहर मनाते है। उन्हें अपने देश के बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है। उन्हें बहुत गर्व होता है जब वो दिवाली देश के वीर जवानों के साथ मनाते है।