वाराणसी नगर आयुक्त का चला चाबुक, 10 को किया सस्पेंड 

वाराणसी नगर आयुक्त का चला चाबुक, 10 को किया सस्पेंड 

वाराणसी। वाराणसी के नगर आयुक्त ने परिवहन विभाग में हुए करोड़ो के घोटाले पर सख्ती दिखाते हुए लगभग 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

वाराणसी नगर निगम के द्वारा ये अब तक की सबसे बड़ी कार्यवायी है। परिवहन घोटाले के मामले में नगर आयुक्त ने परिवहन विभाग के 5 लिपिक, 2 पम्प लिपिक, 1 जूनियर फिटर, 1 स्पेयर पार्ट्स कीपर सहित 1 परिवहन जेई को निलंबित कर दिया है।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ये कार्यवायी की गयी। इसके अलावा परिवहन विभाग के एक्सीएन के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवायी की संस्तुति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन विभाग में जन पोर्टल में क्रय, स्पेयर पार्ट्स के मेंटेनेंस, फाइलों के रखरखाव, टर्न ओवर में बैलेंस में अनियमितता पायी गयी है जिससे वाराणसी नगर निगम को बड़ा नुकसान हुआ है। 

इस मामले में नगर आयुक्त गौरांग राठी में बताया कि इस घोटाले से वाराणसी नगर निगम को 22 लाख 85 हजार का डायरेक्ट नुकसान और 60 से 70 लाख का नोशन लॉस हुआ है। उन्होंने बताया कि 10 कंपनियों को भी चिन्हित किया गया है जिन पर कार्यवायी हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देशित कर दिया गया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।

Vikas Srivastava

Related articles