11 विजेताओ को राष्ट्रपति ने दिया नेशनल अवॉर्ड, बाकियों ने किया बहिष्कार

11 विजेताओ को राष्ट्रपति ने दिया नेशनल अवॉर्ड, बाकियों ने किया बहिष्कार

65वें रास्ट्रीय पुरस्कार समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ। इसमे 11 विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किया गया है। हम आपको बताते चले की 65 वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में 140 में से 11 विजेताओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है और बाकि विजेताओं को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अवॉर्ड मिलना था, जिसका उन्होंने बहिष्कार कर दिया।

हम आपको उन लोगो के नाम बता देते है जिनको इस 65वें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसमें सौतेली मां की छवि को बदलने की कोशिश करती फिल्म ‘मॉम’ को दो नेशनल अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म में अभिनय के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस (मरणोपरांत) का अवॉर्ड दिया गया है। वही समलैंगिक प्रेम कहानी वाली फिल्म ‘नगरकीर्तिन’ के लिए 19 वर्षीय रिद्धी सेन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोपंरात दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड लेने के लिए उनके बेटे अभिनेता अक्षय खन्ना आए। जिस समय दादा साहेब पुरस्कार के लिए दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना का नाम पुकारा गया तो उनके अभिनेता बेटे अक्षय खन्ना और पत्नी कविता भी बेहद भावुक हो गए।

वही नर्गिस दत्त को अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन मराठी फिल्म धप्पा को दिया गया। यह अवॉर्ड सुमतिलाल पोपटलाल शाह ने प्राप्त किया। मॉम फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर के लिए ए आर रहमान को पुरस्कार मिला है। ए आर रहमान को इस बार दो नेशनल अवॉर्ड मिले हैं।

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा अवॉर्ड अंग्रेजी किताब मातम्गी मणिपुर को चुना गया। जिसके लिए बॉबी वॉशेन्गबम को अवॉर्ड प्रदान किया गया। बेस्ट डायरेक्शन के लिए मलयालम फिल्म ‘भयानाकम’ को चयन किया गया है। इसके लिए डायरेक्टर जयराज को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड विलेज रॉकस्टार को प्रदान किया गया। इस अवॉर्ड के लिए रीमा दास को सम्मानित किया गया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.