मोदी के नाम ख़त लिख नाबालिक लड़के ने किया आत्महत्या
प्रधानमंत्री के खिलाफ तो बयानों का प्रहार तो आम सी बाते है, लेकिन एक नया मामला प्रकाश में आया है जहा एक नाबालिक लड़के ने आत्महत्या से पहले एक ख़त लिख किया मोदी से मन की बाते.
ख़त में शराब बंदी को लेकर किया अपील व अपने पिता को उसके लाश को हाथ व आग देने से वंचित करने का निवेदन किया.
सुसाईड नोट में लिखी चंद बाते
प्रिय नरेन्द्र मोदी जी,
मेरे आत्महत्या के बाद अंतिम संस्कार का हक मेरे पिता की न दिया जाये और न ही वो मेरे लाश को हाथ लगाये इसलिए मेरा अंतिम संस्कार किसी और रिश्तेदार से हाथो करवा दिया जाये तथा मेरी एक विनीति है की तमिलनाडु ने शराब को पूरी तरह से प्रतिबन्ध किया जाये.
शराब बनता था क्लेश का कारण, अब बना मेरी आत्महत्या का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला तमिलनाडु के तिरुन्वेली का है जहा बारहवी क्लास में पड़ने वाला छात्र नमक्कल ने फासी लगाकर हत्या कर ली, उसने आत्महत्या से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री व् देश के प्रधानमंत्री के नाम ख़त लिख राज्य में शराब बंद कराने की अपील की.
सूत्री की माने तो लड़के के पिता शराब के कारण आये दिन घर पे मारपीट व् गाली गल्लोज करते थे जिसके तंग आकर छात्र को ये कदम उठाना पड़ा. मामला प्रकाश में तब आया जब पुलिस मौके पर पहुच कर छानबीन कर रही थी पहले तो अंदेशा लगाया जा रहा था की पढाई के बोझ को न झेल पाने के कारण ये कदम उठाया होगा पर जब ख़त मिला तो सब भोचक्के रह गए. फ़िलहाल मामले के सभी तथ्यों की जाच किया जा रहा है.