कोरोना के बाद आई नई मुश्किल ब्लैक फंगस, महाराष्ट्र में मिले 2000 मरीज
देश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर घटने के साथ ही एक नई बीमारी तेजी से बढ़ रही है।
महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) नामक बीमारी की चपेट में लगभग 2 हजार मरीज आ चुके हैं, जिसके कारण उनके आंख और ब्रेन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
इस संबंध में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को बताया कि सूबे में अब तक 2 हजार लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्य में ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है, जिसके कारण अब तक 8 लोगों की जाने जा चुकी है।
राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना संक्रमित जो मरीज मधुमेह से पीड़ित है, उनमें अधिकांश लोगों में ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
राज्य में बढ़ते ब्लैक फंगस रोगियों की संख्या को देखते हुए सरकार ने महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त उपचार देने का फैसला किया है।
इस बीमारी में एमपी-एम्पोथेरिसिन दवा दी जाती है।
महाराष्ट्र सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी से निपटने के लिए मुंबई के हॉफकिन इंस्टीट्यूट को 1 लाख इंजेक्शन तैयार करने के ऑर्डर दिए हैं।
राजेश टोपे ने बताया कि ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) से निपटने के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाये जा रहे है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।