नितिन गडकरी का ऐलान, खत्म होगें टोल प्लाजा
अमरोहा में बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के द्वारा गढ़ मुक्तेश्वर के पास नगर निगम की सीमा में टोल प्लाज़ा होने पर सवाल उठाया गया तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में इसके जवाब में एक साल के अंदर टोल प्लाजा हटाने का ऐलान कर दिया।
बता दें कि परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार में सड़क परियोजनाओं में ऐसे और भी कई टोल प्लाज़ा बनवाये गए हैं, जो की गलत है।
उन्होंने ने कहा कि अगर इन टोल प्लाजा को हटवाया जाये तो सड़क बनाने वाली कंपनी मुआवज़ा मांगेगी।
लेकिन इसके बावजूद सरकार ने एक साल में सारे टोल ख़त्म करने की परियोजना बनायीं है।
उन्होंने बताया कि सरकार की परियोजना के मुताबिक़ आने वाले वक़्त में टेक्नोलॉजी की मदत से लोगों को उतना ही टोल चुकाना होगा, जितना वह सफर करेंगे।
इसके लिए हाईवे पर जीपीआरएस ट्रैकर लगवाए जायेंगे।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।