गांधी जयंती पर NLR India फाउंडेशन ने कुष्ठ रोगी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा
वाराणसी। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर NLR India फाउंडेशन के तत्वावधान में गंगा कुष्ठ आश्रम में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर जिला कुष्ठ अधिकारी राहुल सिंह, NLR फाउंडेशन के स्टेट CBR कोऑर्डिनेटर विपिन सिंह ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरुआत की। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कुष्ठ रोगी बच्चों ने उत्कृष्ट पेंटिंग बनाया।
NLR इंडिया फाउंडेशन के विपिन सिंह ने कुष्ठ कॉलोनी के कुल 16 बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ा। इस मौके पर सभी बच्चों को बैग, पेन, पेंसिल, रबर और कॉपी इत्यादि का वितरण किया गया।
इस मौके पर कुष्ठ कॉलोनी के 60 लोग ने कुष्ठ जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली में आश्रम के प्रधान सलीम खान, शंभु पंडित ने नारा लगवाया “सुन्न दाग, धब्बों का ज्ञान, कुष्ठ रोग की है पहचान”
NLR इंडिया फाउंडेशन के CBR कोऑर्डिनेटर विपिन सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी जी कुष्ठ रोगियों का सेवा भाव जीवन पर्यन्त करते आये है। ठीक उसी प्रकार NLR India फाउंडेशन भी कुष्ठ उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम को जिला कुष्ठ अधिकारी राहुल सिंह ने सेल्फ केअर किट, MCR, मिठाई देकर एवं NLR इंडिया फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा से समाप्त किया।
इस मौके पर सुरेश NMA, प्रभात उपाध्याय NMA, मार्त्तण्ड फिजियोथेरेपिस्ट इत्यादि मौजूद रहे।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।