अब जल्द घेरे में आएंगे दुष्कर्म के आरोपी, इस किट से होगी जांच
देश भर में दुष्कर्म मामले में तत्काल कार्यवाही करने और मुजरिमो को जल्द सजा दिलवाने के लिए केंद्र सर्कार द्वारा एक नया योजना निकली है जिसमे एक किट द्वारा यौन उत्पीड़िन के मामले में जल्द मेडिकल जांच कराई जा सकेगी जिससे की यह पुस्टि करने में आराम होगा की दुष्कर्म मामले में आरोपी किस हद तक जिम्मेदार है। इस पहल का एक और लाभ है और वो है बेगुनाह लोगो के किये, कई बार ऐसा होता है की आरोपी को महिलाओ द्वारा आपसी रंजिस में गलत फसाया जाता था, जिसका पुस्टि यह किट से हो जायेगा।
देश के सभी पुलिस स्टेशनों में यह सुलभ कराई जाएगी
विशेष रूप से डिजाइन की गई दुष्कर्म जांच किट जल्द ही सभी थानों में उपलब्ध होगी। ये किट यौन हमले और दुष्कर्म के मामलों में तुरंत मेडिकल जांच और साक्ष्य उपलब्ध कराने में मददगार होगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि देश के सभी पुलिस स्टेशनों में यह सुलभ कराई जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक किट में टेस्ट ट्यूब और बोतलों के सेट हैं और उनकी कीमत 200 से 300 रुपये है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारें इनकी खरीद बाद में स्वतंत्र रूप से भी कर सकती हैं। इन किट की पहली खेप पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) ने पहले ही हासिल कर ली है और अधिकारियों को फोरेंसिक ट्रेनिंग प्रदान करना भी शुरू कर दिया गया है।
‘लीगल प्रोसेस फॉर पुलिस इन रिस्पेक्ट ऑफ क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रन’ पर हैंडबुक लांच के मौके पर मेनका गांधी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि पांच नई फोरेंसिक लेबोरेटरीज का निर्माण किया जा रहा है जिससे फोरेंसिक विशेषज्ञों की संख्या मौजूदा 1,500 से बढ़कर 20,000 हो जाएगी।