वाराणसी पुलिस ने महाराष्ट्र से मुजरिम को धर दबोचा
वाराणसी पुलिस ने दहेज़ प्रथा के मुजरिम को गैर राज्य महाराष्ट्र से धर दबोचा। आरोपी रोशन शर्मा (29) पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी ग्राम मरीरामपुर अनिये थाना बड़ागांव को वक्रकुंड कोआपरेटिव हाउसिंग सर्वोदय काम्प्लेक्स थाना नया नगर ग्रामीण जिला थाणे जनपद महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर वाराणसी लाया गया। गिरफ्तार करने में प्रमुख भूमिका थाना मण्डुवाडीह की महिला उ0नि0 शशि सिंह संग सिपाही उमेश कुमार ने निभाई।
दिनांक 12.06.2018 मंगलवार को उप निरीक्षक शशि सिंह हमराही संग का0 उमेश कुमार के साथ गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त रौशन शर्मा को गिरफ्तार करने वाराणसी से थाना नया नगर ग्रामीण जनपद थाणे महाराष्ट पहुची जहाँ उक्त थाने से का0 श्रीमन्त को साथ लेकर अभि0 के मिलने वाले स्थान पर दबिश दी गयी जहा अभि0 घर के बाहर कालोनी के गेट पर मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया नाम पूछा गया तो अपना नाम रौशन शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा नि0 वक्र कुण्ड कोअपरेटिव हाउसिंग सर्वोदय कम्पलेकश थाना नाया नगर ग्रामीण जिला थाणे महाराष्ट बताया।
विनोद को उसके अपराध का बोध कराते हुए गिरफ्तारी का कारण बताते हुए दिनांक 17/6/18 को समय करीब 10.50 पर हिरासत पुलिस में लिया गया। तलाशी में अभि0 के पास पहने हुए कपड़े के अलाव कुछ बरामद नही हुआ। मा0 न्यायालय JM कोर्ट न0 4 जिला थाणे के न्यायालय में अभि0 को प्रस्तुत किया गया जहाँ से अभि0 का ट्रान्जिट रिमाण्ड दि0 20/6/18 तक मा0 न्यायालय द्वारा स्वीकृत किया गया। मा0 न्यायालय से प्रस्थान कर अभि0 को साथ लेकर ट्रेन से दिनांक 20/6/18 को वापस थाना मण्डुवाडीह आये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अपराधी पर मुकदमा संख्या 107 / 18 में भारतीय दंड सहित के धारा 498 ए/323 /504 /377 /406 व डी पी एक्ट 3/4 तहत मुकदमा दर्ज है।