कृषि बिल को लेकर NSUI का प्रदर्शन
वाराणसी। NSUI ने किसान बिल को लेकर आज भारत माता मंदिर पर प्रदर्शन किया।
NSUI ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुतला जलाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया।
कार्यक्रताओं ने कहा कि कृषि मंत्री किसानों की परेशानियों को दूर करने के बजाय उन्हें खालिस्तानी साबित करने पर लगे हुए है।
NSUI के जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने बताया कि ये सरकार शुरू से ही किसान और युवा विरोधी रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार नया संसद भवन तो बना सकती है मगर किसानों की समस्याओं क खत्म नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, जिसमें अंबानी और अडानी जैसे व्यवसायिक लोग शामिल है।
उन्होंने कहा कि हम इस अन्याय को सहन नहीं कर सकते और इस किसान विरोधी कानून के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।