गूगल ने बताया कुछ समय बाद भारत की ऑनलाइन ख़रीदारी पहुंच जाएगी सौ अरब डॉलर

गूगल ने बताया कुछ समय बाद भारत की ऑनलाइन ख़रीदारी पहुंच जाएगी सौ अरब डॉलर

नई दिल्ली: अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2020 तक डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे देश के लोगो द्वारा ऑनलाइन खरीदारी में लगभग सौ अरब डॉलर की रकम खर्च की जाएगी। इस खबर की जानकारी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (अमेरिका )एवं गूगल की साझा रिपोर्ट जरिये मिली है। वर्तमान स्थिति के बरक्स यह बढ़ोतरी 25 गुना होगी।

इनकी रहेगी भागीदारी

वर्ष 2020 तक ऑनलाइन खरीदारी को सौ अरब डॉलर पहुंचाने में महिलओं, 35 वर्ष से अधिक के ऑनलाइन खरीदार एवं एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों के ऑनलाइन उपभोक्ता प्रतिभागी होंगे।

वर्ष 2020 तक ऑनलाइन खरीदारी करने वाली महिलाओं की संख्या 25 गुना एवं बुजुर्ग खरीदारों की संख्या तीन गुना बढ़ने का अनुमान है। सस्ते स्मार्टफोन, अधिक डाटा और इंटरनेट की पहुंच में वृद्धि होने से चार साल में देश के ऑनलाइन उपभोक्ताओ की संख्या बढ़कर 43 करोड़ हो गयी है।

डिजिटल ट्रांजेक्शन के द्वारा भारत चीन से 1/3 तथा 1/4 लेवल ही पीछे है। देश के पांच इंटरनेट उपभोक्ता में से एक उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी करता है और छः में से एक ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग करता है।

इन क्षेत्रों की होगी हिस्सेदारी

वर्ष 2020 तक इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य सामग्री,घरेलू सामान एवं कपड़े आदि सामानों की ऑनलाइन खरीदारी लगभग 40-35 अरब डॉलर पहुंच जाएगी जो वर्तमान 18 अरब डॉलर है।

पर्यटन और होटल के क्षेत्र में डिजिटल ट्रांजेक्शन 20 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है जो वर्तमान में 11 अरब डॉलर है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.