राहुल गांधी के साथ नाश्ते पर विपक्ष हुआ एकजुट, साइकिल चलाकर पहुंचे संसद
दिल्ली में इन दिनों विपक्षी दलों और नेताओं की सक्रियता देखते ही बनती है।
विपक्ष के नेता एक दुसरे से मिल रहे हैं।
संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने पर रणनीतियां बन रही हैं।
विपक्ष का उत्साह इन दिनों अलग ही स्तर पर दिख रहा है।
मंगलवार को दिल्ली के Constitution Club में राहुल गांधी ने सभी विपक्षी नेताओं को एक साथ नाश्ते पर बुलाया।
राहुल गांधी के इस आमंत्रण पर 17 विपक्षी दलों के करीब 150 नेता Constitution Club में पहुंचे।
यहाँ सभी ने एक साथ नाश्ता किया।
साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
Constitution Club में नाश्ता पार्टी ख़त्म होने के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी विपक्षी नेता संसद की ओर बढे।
ये सभी नेता साइकिल चलाकर संसद गए।
राहुल गांधी भी साइकिल चलाकर ही संसद गए।
इन नेताओं ने साइकिल चलाकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
देशभर में लगातार बढ़ती बेतहाशा महंगाई का यह प्रतीकात्मक विरोध था।
बता दें कि राहुल गांधी के साइकिल पर एक बैनर भी लगा था।
इसपर एक एलपीजी गैस सिलेंडर की फोटो बनी थी।
साथ ही लिखा था ‘अच्छे दिन’।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।