इजराइल से आयातित ऑक्सीजन प्लांट को ईएसआईसी अस्पताल में किया गया स्थापित
वाराणसी। कोरोना महामारी की दूसरी खतरनाक लहर में ज्यादातर मरीजों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है।
संकट की इस घड़ी में भारत के मित्र देश भी लगातार सहयोग कर रहे हैं, भारत के मित्र देशों के द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट व अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सीय सहायता लगातार भारत पहुंच रही है।
मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए यह सुविधाएं एनडीआरएफ की टीम के द्वारा सड़क मार्ग से सुरक्षित पहुंचाई जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका, इजरायल, जर्मनी, इटली व आयरलैंड से आयातित किए गए इन उपकरणों को दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, कर्नाटक और वाराणसी के अस्पतालों में स्थापित किया जा रहा है।
बता दें कि इजराइल से आयातित 500 लीटर प्रति मिनट की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट वाराणसी लाने का दायित्व 11 एनडीआरएफ की टीम को सौंपा गया था, जिसे टीम ने सड़क मार्ग से सुरक्षित लाकर वाराणसी के ईएसआईसी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से स्थापित किया।
इस संबंध में 11 एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ उत्तर प्रदेश के आपदा प्रबंधन में सदैव उत्कृष्ट भूमिका निभाती रही है।
पिछले वर्ष भी कोरोना के संकट के दौरान प्रबंधन में राज्य के विभिन्न स्थानों पर रासायनिक छिड़काव व सैनिटाइजेशन कोविड के प्रति जागरूकता तथा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में प्रशासन के सहयोग से भोजन वितरण किया गया था।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ इस लाइफ में एनडीआरएफ संकल्प बंद है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।