लॉक डाउन में भी चलेगी पार्सल ट्रेन
वाराणसी। देश मे लॉक डाउन की वजह से सभी प्रकार की यातायात सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है। एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रेल सेवा बन्द होने से सबसे ज्यादा प्रभावित ऐसे व्यापारी हुए है जो ट्रेनों से पार्सल बुकिंग कराते है। स्थिति को देखते हुए रेलवे ने अब पार्सल ट्रेन की शुरुआत की है। रेलवे के द्वारा एक ट्रेन वाराणसी के मडुवाडीह स्टेशन से रवाना हुई जो गाजीपुर, बलिया, छपरा, देवरिया, गोरखपुर और लखनऊ होते हुए काठगोदाम तक जाएगी।
इस रास्तों में पड़ने वाले सभी व्यापारी और अन्य लोग भी पार्सल बुक करा सकते है।
पूर्वोत्तर रेलवे के DRM विजय कुमार पंजियार ने कहा प्रतिदिन सुबह 6 बजे मडुवाडीह रेलवे स्टेशन से ये पार्सल ट्रेन रवाना होगी और रात्रि के 10 बजे तक काठगोदाम पहुंचेगी।
व्यापारियों के लिए शुरू की गई इस ट्रेन से पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज जायेगा। पार्सल के साथ साथ इस ट्रेन से दवाओं को भी दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।