प्लास्टिक पर बवाल
वाराणसी। वाराणसी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु नगर निगम के प्रवर्तन टीम चेकिंग अभियान चलाने के साथ दुकानों पर चेकिंग कर रहे है। ऐसे में प्रवर्तन टीम के द्वारा प्लास्टिक बेचने वालों पर लगातार शिकंजा ही कसते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है।
वाराणसी के शिवपुर में प्रवर्तन टीम और एक चाय वाले से प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर कहा सुनी हो गयी और ये कहासुनी कब गली गलौज और मारपीट में बदल गयी इसका पता ही नहीं चला।
चाय वाले ने जब कहा कि गरीब आदमी को परेशान मत करिये। इसी बात पर प्रवर्तन की टीम के लोगों और क्षेत्रीय दुकानदारों के बीच मारपीट हुयी जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आ गयी।
वहीं क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि इन लोगों के द्वारा प्लास्टिक के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा था और धन उगाही भी की जा रही थी। दुकान में भी जबरदस्ती घुसे हमारे घर में कोई आदमी नहीं था उसके बावजूद धक्का देते हुए हटाया और पूरे सामान को उत्तल पुथल करके रख दिया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं