पीएम ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष को दिए जवाब, सीमा सुरक्षा के लिए सेना स्वतंत्र

पीएम ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष को दिए जवाब, सीमा सुरक्षा के लिए सेना स्वतंत्र

चीन के साथ भारत के रिश्तों में आयी खटास के बाद से भारत ने अपने तेवर बदल लिए है। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश की सेना को सीमा सुरक्षा के लिए फ्री हैंड दिया गया है। 

मौजूदा परस्थितियों के अनुसार सेना को जो करना चाहिए वो कर रही है। चीन और भारत के बीच हुए सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि ‘न ही हमारी सीमा में कोई घुसा हुआ है और न ही किसी पोस्ट पर कब्जा हुआ है।’ 

पीएम ने कहा कि भले ही लद्दाख में हुए हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हुए है, लेकिन जिन्होंने भारत की तरफ आंख उठायी थी उन्हें वो सबक सीखाकर गए। 

पीएम ने कहा कि सेना की आवश्यक्ताओं जैसे फाइटर प्लेन्स, मिसाइल्स और हेलिकॉप्टर्स की तैनाती कर दी गयी है। पीएम ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि आज भारत के पास वो क्षमता है कि हमारी एक इंच जमीन की ओर कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता। 

20 दलों के अध्यक्षों के साथ सर्वदलीय वर्चुअल बैठक बुलाई गयी जिसपर प्रधानमंत्री ने 20 जवानों की शहादत पर चर्चा की। 

बैठक में शामिल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री एस जयशंकर सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, रामगोपाल यादव सहित कई नेताओं ने कहा कि ये समय आपसी मतभेद भुलाकर यूनिटी दिखने का है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles