न्यूज वेबसाइट की एडिटर के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज

न्यूज वेबसाइट की एडिटर के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज

वाराणसी। वाराणसी में न्यूज वेबसाइट की एडिटर के खिलाफ पीएम के गोद लिए गांव के संबंध में खबर प्रकाशित करने को लेकर FIR दर्ज की गयी है। 

जिस महिला के हवाले से ये खबर प्रकाशित की गयी थी उस महिला ने अब न्यूज वेबसाइट की एडिटर के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। 

प्रकाशित खबर में ये दिखाया गया कि पीएम के गॉड लिए गांव डुमरी में लोगों के पास खाने को राशन नहीं है और वहां पर लोगों के राशन कार्ड तक नहीं बने हुए है जिसके चलते लोग भुखमरी के शिकार हो रहे है। 

जिस महिला के हवाले से ये खबर छपी, वो महिला वाराणसी नगर निगम में सफाईकर्मी है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में एक न्यूज वेबसाइट की एडिटर ने उनसे बात की।

बातचीत के दौरान एडिटर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें खाने पीने की दिक्कत हो रही है जिसपर महिला ने कहा कि उन्हे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं है।

वाराणसी की महिला का ये आरोप है कि न्यूज एडिटर ने उनके जवाबों को तोड़ मरोड़कर पेश किया और उनकी गरीबी का मजाक बनाया है जिसको लेकर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। 

इस संबंध में वाराणसी के पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी के द्वारा की जा रही है। जांच में जो भी चीजें निकलकर आएगी उसके हिसाब से कार्यवाई की जाएगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles