स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम ने बच्चों को दी चॉकलेट 

स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम ने बच्चों को दी चॉकलेट 

वाराणसी। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री वाराणसी में होंगे। पीएम जहां एक ओर चंदौली स्थित पं दीन दयाल उपाध्याय की 63 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे और वाराणसी के जंगमबाड़ी मठ में वीरशैव धर्म ग्रंथ को एप्प के जरिये लॉन्च करेंगे वहीं दूसरी ओर पीएम वाराणसी को 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे। 

पीएम के आगमन के मद्देनजर सीएम योगी अपने दो दिवसीय वाराणसी में दौरे पर थे। ऐसे में सीएम ने पीएम के आगमन तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की और चंदौली में पं दीन दयाल स्मृति भवन का निरीक्षण किया। 

सीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ में मत्था और भोग आरती में सम्मिलित हुए। सीएम ने वाराणसी में देर रात विकास कार्यों का जायजा लिया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम जब निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा पुल पर पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े बच्चों से मिले और उन्हें चॉकलेट दी। 

अगले दिन सीएम संकट मोचन मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया उसके बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गये। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles