31 मई को पीएम मोदी रखेंगे वाराणसी में नए विकास कार्यो की नींव

31 मई को पीएम मोदी रखेंगे वाराणसी में नए विकास कार्यो की नींव

30 मई को होंगे पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में। विकास से जुडी कई परियोजनाओं की नींव सहित उद्धघाटन भी करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी होंगे वाराणसी में, बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मिशन 2019 के लिए फूकेंगे बिगुल, भाजपा ने अपनी तैयारी ग्राम स्वराज अभियान से शुरू कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वाराणसी में 30-31 को चुनावी बिगुल फूकेंगे अमित शाह।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा: 30 मई के रात्रि विश्राम पूर्व अगले दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास कार्यो में करेंगे शिरकत। कुछ परियोजनाओं के उद्धघाटन संग कुछ की नींव रखेंगे। पीएम संग राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी वाराणसी में होंगे जो की बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मलेन में शिरकत करेंगे।

आपको बता दे की मिशन 2019 भाजपा ने तैयारी शुरू कर दिया है, अपनी शुरुवात ग्राम स्वराज अभियान से करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का चुनावी मंत्र बूथ को मजबूत करना है। प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व सारी तयारी पूरी करने के लिए जैसे बूथ समिति का गठन, 15 मई तक सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी में मौजूद रहेंगे। भाजपा पार्टी कार्यालय गुलाब बाग में दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक क्र प्रदेश प्रभारी ने सबको अपने अपने दायित्व सौपें। जिले में लगभग 1600 बूथ और महानगर मे लगभग 1000 बूथ है।

पीएम के आगमन को लेकर प्रशाशन में काफी हलचल देखने को मिल रही है, जिन परियोजनाओं का उद्धघाटन पीएम मोदी को करना हैं इनके निर्माण कार्यो में काफी तेजी आ गयी है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.