वाराणसी: पीएम मोदी ने नमो एप द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद और दिए टिप्स
वाराणसी: पीएम मोदी ने नमो एप के द्वारा काशी के चार कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इन चार लोग में शामिल रहे महानगर कार्यालय प्रभारी सत्यप्रकाश आर्या, महानगर उपाध्यक्ष नवीन कपूर, जिला उपाध्यक्ष सीता मिश्रा वा कार्यकर्ता शोभनाथ मौर्या। सरकार की योजनाओं के मार्गदर्शन करने से जुड़े प्रश्न जब सीता मिश्रा ने रखे तो स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सत्यप्रकाश आर्या ने चर्चा की। दूसरी तरफ पीएम ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन विषय पर नवीन कपूर एवं स्वच्छता पर शोभनाथ मौर्या से चर्चा की।
पर्यटन उद्योग धंधे को मिली नई संजीवनी
पीएम से बातचीत के दौरान नवीन कपूर ने उनको बताया कि काशी में पर्यटन उद्योग धंधे को नई संजीवनी मिली है जबसे फ्रांस, जापान एवं जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष आये है उसके बाद से। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि जापान के पीएम सहित जर्मनी वा फ्रांस के राष्ट्रपति भी कहते हैं कि काशी घूमना यानी की भारत घूमना है। जितना भव्य स्वागत काशी में हुआ उतना तो कही पर भी नहीं हुआ। प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों के लिए पीएम ने समस्त कार्यकर्ताओं को इक्क्ठा करने का आह्वान किया वा साथ ही काशी को नई बुलंदियों पर ले जाना है यह भी कहा।
रामनगर में बन रहा हैं बंदरगाह
इन सबके साथ ही पीएम को सीता मिश्रा ने बताया है कि विकास की हवा धीरे – धीरे बहने लगी है। इन सबके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगली बार जब कभी आप बनारस आएं तो डोमरी भी अवश्य ही आये यह बात वहां के नागरिकों द्वारा कही गई है। साथ ही रामनगर में बन रहा बंदरगाह काशी सहित पूर्वाचल में भी उद्योग – धंधे की नए रास्ते खोलेगा।
36 वर्षों से रक्दान में दे रहे है भागीदारी
पीएम को सत्यप्रकाश आर्य ने बताया है कि वह पिछले 36 वर्षों रक्दान में अपनी भागीदारी देते आ रहे है। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इससे ऊपर कोई भी सामाजिक कार्य नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाज के मध्य रहते हुए अगर हमारे कार्यकर्त्ता यह काम करेंगे तो वह लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना लेंगे।
भागीदारी द्वारा बनाया जा सकता है काशी को स्वच्छ
वहीं शोभनाथ मौर्य ने बताया कि लोगों का चंदुआ सट्टी से गुजरना दुर्भर हो गया था पर अब सफाई रहती है। इन सबके बाद पीएम ने उनसे यह प्रश्न भी किया कि इस सफाई में आपने योगदान दिया था। इसपर शोभनाथ के प्रतिउत्तर में मिले हां के जवाब पर प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी को स्वच्छ ऐसी ही भागीदारी द्वारा बनाया जा सकता है।