कोरोना वायरस : चीन से वाराणसी आये युवक की हुयी जांच, लिए गए खून के सैम्पल 

कोरोना वायरस : चीन से वाराणसी आये युवक की हुयी जांच, लिए गए खून के सैम्पल 

वाराणसी। वाराणसी के पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में वाराणसी के भोजूबीर निवासी चीन से आये युवक में कोरोना वायरस के लक्षण की जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

फिलहाल अस्पताल प्रशासन का दावा है कि चीन से लौटे व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाये गये, मगर एहतियात के तौर पर उसके खून का सैम्पल ले लिया गया है और उसे जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा।

दीन दयाल अस्पताल के CMS डॉ वी शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए संदिग्ध मरीजों के लिए 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में जांच के लिए आये वाराणसी निवासी व्यक्ति जो फ़िलहाल चीन से आया था, को मरीज नहीं यात्री कहेंगे क्योंकि यह व्यक्ति रूटीन चेकउप के लिए यहां आता था। 

डॉ वी शुक्ला ने कहा कि चीन से आने वाले लोगों की एहतियात के तौर पर जांच की जाती है जिससे उनकी स्थिति का पता चल सके।

फ़िलहाल जिस व्यक्ति का परीक्षण किया गया है उसमे ऐसे लक्षण नहीं पाये गये है और उसे परिवार के साथ जाने दिया गया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles