वाराणसी पुलिस लाइन में बैठक करने आया बर्खास्त सिपाही हिरासत में
वाराणसी: शुक्रवार को लखनऊ में एपल कंपनी के कर्मचारी विवेक तिवारी की हत्या में दो सिपाहियों की गिरफ्तारी के विरोध में वाराणसी पुलिस लाइन में बैठक करने के लिए बर्खास्त सिपाही बृजेन्द्र सिंह यादव यहां आया हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं रक्षक कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोशिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र स्वयं को बताता है।
कैंट पुलिस द्वारा बृजेन्द्र को लिया गया हिरासत में
जबकि इस संगठन को पुलिस महकमे की तरफ से कोई मान्यता नही मिली है एवं इसे फर्जी भी बताया जा रहा है। जैसे ही पुलिस को बृजेन्द्र के आने और बैठक करने की खबर प्राप्त हुई वैसे ही उसे कैंट पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।
सरकार से बृजेन्द्र ने किया है यह अनुरोध
सिर्फ इतना ही नहीं बृजेन्द्र द्वारा सरकार से लखनऊ में गिरफ्तार सिपाही प्रशांत चौधरी सहित संदीप के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने का भी अनुरोध किया गया है।
सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों से की गई अपील
हम आपको बताते चले कि दोनों सिपाहियों की गिरफ्तारी के विरोध में 11 अक्टूबर को मेस का बहिष्कार कर भूख हड़ताल करने के लिए सोशल मीडिया पर अराजपत्रित पुलिस कर्मियों से अपील की गई है।
कचहरी चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है पूछताछ
इस मामले के संबंध में कैंट इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि बृजेन्द्र के पुलिस लाइन आने की जानकारी प्राप्त हुई थी। बताते चले कि वहीं उसको रोककर कचहरी चौकी इंचार्ज द्वारा पूछताछ का सिलसिला जारी हैं। उसको हिरासत में लेने जैसा कोई भी सवाल नहीं आ रहा है।