गर्मिओ के दिनों में इन ख़ास तरीके से रखे बालों का ध्यान
मौसम चाहे कोई भी हो हमें अपने बालों की देखभाल की जरूरत हमेशा पड़ती है और खास करके गर्मियों में धुप और धूल से हमारे बाल के कंडीशन बहुत ही खराब हो जाते हैं। इसलिए हमें गर्मियों में अपने बालों की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है।
नियमित रूप से हेयर कट करवाएं
गर्मियों में हमे नियमित हेयरकट लेते रहना चाहिए। इस मौसम में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसे देखभाल करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए हमें अपने बाल को हमेशा कटवाते रहना चाहिए। जिससे की हमारा लुक भी चेंज होता रहेगा और उसकी केयर करना भी आसान हो जाए।
उपकरणों का कम इस्तेमाल करें
ज्यादातर पुरुष बाल को सेट करने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी लगाते रहते हैं, गर्मी के मौसम में हेयर स्टाइल उपकरणों का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए क्योंकि उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल करना भी हानिकारक होता है। हो सके तो गर्मियों में ब्लो ड्रायर और फ्लैट टूल इत्यादि का इस्तेमाल ना करें। गर्मी में पसीने से अक्सर हमारे बाल गीले रहते हैं, ऐसे में उपकरणों का इस्तेमाल करके बाहर निकलना आपके बालो को रूखे और बेजान बना सकता है।
नहाने से आधे घंटे पहले करें शैम्पू
हमे अपने बालो को मुलायम और चमकीला रखने के लिए माइल्ड शैम्पू का उपयोग करना चाहिए। अगर बालों को स्वस्थ और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इसकी ऑयलिंग भी जरूरी है। एक्सपर्ट दीपा शर्मा बताती हैं कि इसके लिए तेल को सर धोने से आधे घंटे पहले लगाने के बाद अच्छे से पानी से धूल लेना चाहिए। नहींए के बाद में तेल लगाने से बालों में धूल मिट्टी चिपक जाते हैं, इसके लिए अच्छा तरीका हैं कि नहाने से आधे घंटे पहले बालों में ऑयलिंग करते हुए धीरे-धीरे हेड मसाज करें, ऐसा करने से बालों को पोषण मिलता है।