किसानो के माँगो को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शहर में निकाला जुलुस

किसानो के माँगो को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शहर में निकाला जुलुस

वाराणसी: आज शहर के रोहनिया-मोहनसराय स्थित चौराहे पर सोमवार को दोपहर 12 बजे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वाराणसी जिला किसान सभा के द्वारा 15 मार्च को लखनऊ में किसानों की होने वाली विशाल रैली को सफल बनाने के लिए जुलुस निकला गया, जिसमे किसानो के मुख्य माँगो पे चर्चा की गयी।

ये है किसानो की मुख्य माँगे –

1: किसानो द्वारा उगाये जाने वाली फसलों का लाभकारी दाम मिले जिससे किसानो को नुकसान न हो।

2: बिजली के बढ़े दामों को घटाया जाये जिससे किसानो को ट्यूबेल द्वारा सिचाई के पानी के लिए कम राशि चुकानी पड़े।

3: साथ ही सरकार द्वारा निजीकरण का फैसला वापस लिया जाये।

4: किसानों के खेतों में घड़रोजो तथा छुट्टा पशुओं से फसल की होने वाली बर्बादी से रक्षा की जाये।

5: सभी किसानो व मजदूरों को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराया जाये तथा पेंशन की भी व्यवस्था की जाये।

6: वाराणसी में राजातालाब व नदेसर स्थित बंद कोल्ड स्टोरेज को शीघ्र चालू कराया जाये।

इत्यादि किसानों की विभिन्न समस्याओं कीसात सूत्रीय मांग को लेकर मोहनसराय चौराहे से कनेरी, गंगापुर, बीरभानपुर,भैरवनाथ,ओदार,मेहदीगंज, राजातालाब तक पदयात्रा निकाली गयी।

इस पदयात्रा में मुख्य रूप से डॉक्टर हीरालाल यादव उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश किसान सभा,तथा डॉक्टर श्यामलाल मौर्या,रामगोपाल पटेल,भानु यादव, राम जीतपाल,राम नारायण सिंह, डॉक्टर हौसला प्रसाद,डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री,गौरी शंकर,कमला दूधनाथ,सरस्वती देवी, रामभरोस,अनिल यादव, लालमणि वर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.