काशी से Ram Mandir निर्माण आंदोलन की तारीख तय करेंगे उद्धव, फरवरी में शिवसेना प्रमुख करेंगे जनसभा
वाराणसी: Ram Mandir निर्माण का मुद्दा कितना पुराना और बहुचर्चित है यह तो सभी जानते है। हर पार्टी और संस्थाओं द्वारा इस पर अपने विचार रखने का सिलसिला निरंतर ही जारी रहता है। चुनावी मौहोल में भी यह मुद्दा सबसे ज्यादा उठता है। टीवी चैंनलों पर भी चुनावी मौहोल के बीच इस पर विभिन्न पार्टियां और गुट बात करते और लड़ते झगड़ते नजर आते है। वहीं अब शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक ने कहा बनारस से निश्चित होगी Ram Mandir निर्माण आंदोलन की तारीख।
उद्धव ठाकरे फरवरी के अंतिम सप्ताह में काशी आएंगे
हम आपको बता दे कि शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी ने Ram Mandir निर्माण आंदोलन की तारीख को लेकर कहा कि काशी से तय की जाएगी इस आंदोलन की तारीख। इसके लिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे फरवरी के अंतिम सप्ताह में यहां पर जनसभा करेंगे। अशोक तिवारी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में कहा कि बेनियाबाग मैदान सहित टाउनहाल मैदान, कटिंग मेमोरियल और जगतपुर डिग्री कॉलेज जनसभा के लिए देखा जा चुका है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता की अगुवाई में आएगी शिवसेना सांसदों की टीम
वहीं अशोक तिवारी ने कहा कि 10 जनवरी को हाईकमान को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। आगे कहा कि शिवसेना सांसदों की टीम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत की अगुवाई में 18 से 20 जनवरी के बीच यहां आएगी और फिर यही पर उद्धव के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की करेंगी। वहीं शिवसेना के शिविर में काशी के अलावा प्रयागराज में कुंभ के दौरान भी श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। शिवसेना की धर्मसंसद भी कुंभ के दौरान ही होगी। जिसमें Ram Mandir निर्माण के लिए साधु संन्यासी प्रस्ताव पारित करेंगे। वहीं पार्टी नेता अरुण पाठक ने कहा कि छह जनवरी को चंदवक (जौनपुर) में उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी।