गृह मंत्रालय की अपील को राष्ट्रपति की मंजूरी, मुकेश को होगी फांसी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया के दोषी की मुकेश दया याचिका खारिज कर दी। याचिका के ख़ारिज होते ही मुकेश के सभी न्यायिक विकल्प समाप्त हो गए। अब मुकेश को होगी फांसी की सजा।
दरअसल गैंगरेप मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी गयी जिसे राष्ट्रपति द्वारा ख़ारिज कर दिया गया। गृह मंत्रालय में इस मामले में दया याचिका ख़ारिज करने की और मुकेश की फांसी की सजा बरकरार रखने की शिफारिश की थी।
डेथ वारंट के खिलाफ यह दया याचिका कुछ दिन पूर्व में ही राष्ट्रपति के पास भेजी गयी थी। आपको बताते चले कि पटियाला हॉउस कोर्ट ने निर्भया के 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनायी थी डेथ वारंट जारी करते हुए 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने की बात कही।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।