काशी में मिला एक और Vishwanath Mandir, तस्वीरें बता रहीं इसकी भव्यता और प्राचीनता
वाराणसी: kashi-vishwanath-mandir कॉरिडोर के तहत चल रहे ध्वस्तीकरण कार्य के दौरान एक ऐसा मंदिर मिला है जो बिल्कुल Vishwanath Temple जैसा ही है। यह खबर होने के बाद पुरातत्व विभाग को मंदिर प्रशासन ने इसकी जांच सौंप दी है। अधिकारियों से लेकर जनसामान्य तक सब इस मंदिर को देखकर हैरान हैं।
श्रद्धालुओं के लिए बन रहा कॉरिडोर
हम आपको बता दे कि श्रद्धालु को मंदिर पहुंचने में सरलता हो इसके लिए एक कॉरिडोर काशी में Vishwanath Temple से लेकर गंगा तक निर्मित किया जा रहा है। इस वजह से ही घनी आबादी के मकानों को खरीद कर उन्हें गिराया जा रहा है। इसी दौरान हूबहू Vishwanath Temple जैसा मंदिर मिला।
सीके 34 बाई 27 में मिला मंदिर
यह मंदिर मकान नंबर सीके 34 बाई 27 में Vishwanath Temple से लेकर मर्णिकर्णिकाघाट तक बन रहे कॉरिडोर क्षेत्र में पाया गया। इसकी समस्त प्रति कृति तो Vishwanath Temple जैसी है पर शिव लिंग एवं नंदी का आकर पहले से रहे Vishwanath Temple से बड़ा है।
घाट किनारे मिला रथ पर बना मंदिर
इसके अलावा दक्षिण भारतीय शैली में रथ पर बना मंदिर मणिकर्णिका घाट के किनारे पाया गया है, जिसमें समुद्र मंथन सहित अन्य भी पौराणिक गाथाएं उकेरी गई हैं। बाकि यह मंदिर कितना पुराना है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। वैसे इसकी वास्तु कला को देखने से यह ज्ञात हो रहा है कि यह मंदिर के आस पास ही निर्मित हुआ होगा।
ध्वस्तीकरण में मिले 43 अति प्राचीन मंदिर
43 छोटे बड़े अति प्राचीन मंदिर ध्वस्तीकरण में सामने आए हैं। वहीं मंदिर प्रशासन के अनुसार कई दुर्लभ मंदिर सहित विग्रह मिलने की उम्मीद अभी भी है। प्राप्त होने वाली विग्रह व दुर्लभ मंदिर आदि को एक जगह पर संग्रहालय बनाकर रखा जाएगा। समस्त मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।