रथयात्रा मेले पर रूट हुआ Divert
वाराणसी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा मेला दिनांक 13:07.2018 शुक्रवार से 17.07.2018 मंगलवार तक रहेगा। मेला में होने वाली भीड़ की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए महानगर में सुगम यातायात के निमित्त यातायात का डायवर्जन निम्नानुसार किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमे बी0एच0यू0, भेलूपुर की तरफ से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को कमच्छा से बैजनत्था की तरफ मोड़ से आर्शिवाद क्लीनिक होते हुए आकाशवाणी की तरफ भेज दिया जायेगा तो वही लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को गुरूबाग तिराहे से नीमा माई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
ठेला गाड़ी नहीं जाएगी अंदर
किसी भी चार पहिया वाहन वाली ठेला गाड़ी जिसपर दुकान लगी रहती है तथा सामान बेचा जाता है को मेले के अन्दर किसी भी गली में घुसने नहीं दिया जायेगा। तो वही सिगरा चैराहा, महमूरगंज, गुरूबाग तिराहा के समीप कार, आटो, ई-रिक्शा, मोटरसायकिल, रिक्शा एवं सभी प्रकार के पहियेदार गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करा दिया जायेगा।
भारी वाहनों ट्रक इत्यादि हेतु पूर्ण प्रतिबन्ध/डायवर्जन व्यवस्था निम्न प्रकार होगी
सिगरा से आकाशवाणी तक गंगा प्रदूषण इकाई द्वारा भारी खुदाई का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण उक्त मार्ग से भारी वाहन (ट्रक इत्यादि) का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को मण्डुवाडीह तक आना है, वह मोहनसराय, रोहनियाॅं, चाॅदपुर, मुढ़ैला होते हुए मण्डुवाडीह तक आ सकेंगे अथवा जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा तक आना है वह मोहनसराय, रोहनियाॅं, चाॅदपुर, लोहता, जन्सा, कपसेठी, बाबतपुर से पलहीपट्टी, मुर्दहा, चाॅंदमारी, भोजूबीर, पु0ला0 तिराहा, ताड़ीखाना, चैकाघाट, मरीमाई तिराहा, मलदहिया चैराहा होते हुए सिगरा तक आ सकेंगे। एम्बुलेंस/शव वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।