Sadhvi Pragya Thakur काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेकने पहुंचीं
वाराणसी: रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में 2008 मालेगांव बम धमाके में एटीएस द्वारा गिरफ्तार एवं सबूतों के आभाव में नौ साल बाद 2017 को कोर्ट से बरी हुईं Sadhvi Pragya Thakur दर्शन-पूजन करने पहुंचीं। Sadhvi Pragya Thakur ने दर्शनोपरांत मीडिया वार्ता के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधर्मी महिला बताते हुए कहा है कि देश के विधर्मी सहित अधर्मी वर्तमान केंद्र सरकार से डरे हुए हैं।
राममंदिर निर्माण को लेकर पूछे गये सवाल
वहीं Sadhvi Pragya Thakur ने राममंदिर निर्माण को लेकर पूछे गये सवाल पर जवाब दिया कि जब श्रीराम चाहेंगे तब मंदिर बनना प्रारम्भ हो जाएगा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं अयोध्या ढांचे को तोड़ने के लिए गई थी और मैं अयोध्या राममंदिर के निर्माण के लिये भी जाऊंगी।
साध्वी ने कहा कांग्रेस से भी किए जाए सवाल
हम आपको बता दे कि मीडिया से सवाल करते हुए Sadhvi Pragya Thakur ने कहा कि अगर राम मंदिर निर्माण को लेकर सवाल किए जा रहे है तो आपको कांग्रेस से भी 70 वर्ष में राम मंदिर क्यों नहीं बना सवाल करने चाहिए। कांग्रेस को विधर्मी करार देते हुए आगे उन्होंने कहा कि वह आज भी अपनी गतिविधियों को नहीं त्याग रही है।
राष्ट्रवादियों की होगी आने वाली सरकार
वहीं राममंदिर के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार से संत समाज बीजेपी नाराज है इस बात से Sadhvi Pragya Thakur ने इंकार किया है। उन्होंने बिना मोदी सरकार या बिना बीजेपी का नाम लिए कहा कि प्रत्येक सनातनी यह जानता है कि यदि मंदिर का निर्माण होना होगा तो इसी मौहोल में बनेगा। सिर्फ इतना ही नहीं Sadhvi Pragya Thakur ने यह विश्वास भी दिलाया कि राष्ट्रवादियों की ही आने वाली सरकार भी होगी एवं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर भी राष्ट्रवादी ही बैठेगे।
कॉरीडोर को लेकर मोदी सरकार की प्रशंसा
बता दे कि Sadhvi Pragya Thakur ने मोदी सरकार की काशी विश्वनाथ कॉरीडोर को लेकर तारीफ की। आगे उन्होंने कहा कि बचपन में वह यहां आई थी उस दौर की यादे यहां आकर ताजा हो गई हैं। यहां पर स्थान-स्थान पर गुटखे खाकर थूके रहते थे पर अब बहुत परिवर्तन देखने को मिल रहा है। काफी साफ हो गया है यह इलाका। यह बहुत ही सराहनीय पहल है विश्वनाथ कॉरीडोर के इस पूरे इलाके के पुनर्निर्माण की। जिसकी प्रशंसा हर किसी के द्वारा की जा रही है।