जम्मू कश्मीर आतंकी मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समीर टाइगर ढेर, सेना के दो जवान घायल
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना द्वारा आतंकी हिजबुल कमांडर समीर टाइगर को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ तलाश अभियान चलाया जा रहा था, सेना ने हिज्बुल के कमांडर टाइगर समीर और उसके दो साथियो को घेर लिया गया था।सेना के जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ घेरा बनाना शुरु कर दिया था। सेना की कार्यवाही को देखते हुए आतंकवादियों ने भी गोलाबारी शुरु कर दी। सेना भी उनकी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवानों को गोली भी लगी।
सुरक्षाबलों को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के द्राबगम इलाके में कुछ आतंकी मौजूद हैं जिनमें हिजबुल का टॉप कमांडर समीर टाइगर भी शामिल था। इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरु किया। मुठभेड़ में सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी ने मोर्चा थामा था।घेराबंदी मजबूत कर दी गई है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।
मुठभेड़ शुरू होते ही इलाके में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। गोलीबारी शुरू होते ही इलाके में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि हिज्बुल का टॉप कमांडर समीर टाइगर घाटी के टॉप-10 आतंकियों की सूची में शामिल है। इसके कई दिनों से वहां होने की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिल रही थी।